रादौर: शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी ने ईंट भट्ठा के प्रवासी श्रमिकों को गर्म कपड़े बांटे
शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी ब्लॉक रादौर के सेवादारों ने क्लॉथ बैंक के माध्यम से गांव धौडंग स्थित ईंट भट्ठा पर रहने वाले सैकड़ों प्रवासी जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित किए। आज शाम पाँच बजे मिली जानकारी में सेवादार पुष्पा इन्सां व रीना इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की प्रेरणा से साध-संगत मानवता भलाई के 168 कार्य कर रही है। इन सेवा कार्यो में क्लाथ बैंक के तहत यह सेवा की जाती है। सेवादारों ने प्रवासी मजदूरों एवं उनके बच्चों को स्वेटर, जर्सी, रजाई, सूट आदि देकर बढ़ती सर्दी में राहत पहुंचाई।