तिजारा: भिवाड़ी पुलिस ने पीतल और तांबा चोरी के गिरोह का किया पर्दाफाश, 6 शातिर चोर हुए गिरफ्तार
Tijara, Alwar | Dec 1, 2025 भिवाड़ी पुलिस ने पीतल तांबा चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है साथ ही चोरी किए गए 900 किलो पीतल में से 500 किलोग्राम माल बरामद कर लिया है। थानाधिकारी दारा सिंह ने सोमवार शाम 6:00 बजे बताया की मुख्य आरोपी शक्ति ठाकुर के खिलाफ पहले से ही आधा दर्जन से अधिक चोरी और अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ जारी है