राजनांदगांव: नगर निगम ने चलाया बधियाकरण अभियान, पांच माह में 800 आवारा कुत्तों का हुआ बधियाकरण
राजनांदगांव नगर निगम के द्वारा आवारा कुत्तों के बढ़ते संख्या को देखते हुए आवारा कुत्तों का बधियाकरण करने अभियान चलाया जा रहा हैं,आवारा कुत्तों की अधिक संख्या वाले क्षेत्रों और शिकायत प्राप्त क्षेत्र में पकड़ कर कुत्तों का बधियाकरण किया गया,नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पांच माह में 800 आवारा कुत्तों का बधियाकरण किया गया हैं।