निरसा/चिरकुंडा: निरसा के बारबेंदिया नदी घाट में युवक धनु रवानी (35) की डूबने से मौत, दोस्त बचाने के बजाय भागे
निरसा के बारबेंदिया नदी घाट में युवक धनु रवानी (35) की डूबने से मौत हो गई। दोस्त उसे बचाने के बजाय भाग गए। शव सोमवार को बरामद हुआ। परिवार में कोहराम मचा है। स्थानीय लोगों ने दोषी दोस्तों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।