सिमरी: हार के बाद एकौना पहुंचे ब्रह्मपुर के एनडीए प्रत्याशी, कहा- 92608 लोगों का प्यार पाकर हूं अभिभूत
Simri, Buxar | Nov 22, 2025 ब्रह्मपुर विधानसभा से चुनाव हारने के बाद एनडीए प्रत्याशी सह पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय शुक्रवार की रात्रि 9 बजे एकौना पहुंचें। उन्होंने कहा कि ब्रह्मपुर की जनता ने मुझे बहुत प्यार दुलार दिया। जनता के आपार समर्थन ने ही मुझे 92608 वोटों की ताकत दी। लोगों ने मुझे एनडीए का प्रत्याशी नहीं बल्कि अपना भाई और अपना करीबी समझा।