पाली: वैन ने बाइक को चपेट में लिया, चालक का पैर टूट गया
Pali, Korba | Nov 10, 2025 रेंकी चौक के पास तेज रफ्तार वैन की चपेट में आकर बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और सवार का पैर टूट गया। घटना शनिवार देर शाम हुई। बाइक सीजी-12-बीएल-6243 में मूलतः अनूपपुर निवासी अनूप महरा (29) सवार था, जो हरदीबाजार निवासी मामा नरेश दास के यहां आया था। शाम को रेंकी (अंबेडकर) चौक पर इको वैन सीजी-12-बीएस-3532 के चालक ने तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए उसकी बाइक को चपेट में ले