गुना में 3 दिन तक खाद की लाइन में लगने से महिला की तबीयत बिगड़ गई उसके बाद उसकी मौत हो गई,इस मामले में शुक्रवार शाम 5 बजे कालापीपल के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की पेट में लात और छाती पर गोली मारने का काम कर रही है। तीन दिन ठंड, भूख और थकान सहने के बाद किसान भूरी बाई की मौत कोई हादसा नहीं, यह सरकारी लापरवाही की प्रायोजित हत्या है।