नईसराय: नई सराय बस स्टैंड पर यातायात व्यवस्था बिगाड़ रहे सब्जी और फल के ठेले
नई सराय कस्बे में यातायात व्यवस्था के बुरे हाल हैं। आलम यह है कि, बस स्टेंड परिसर में सड़क किनारे लगे सब्जी के ठेलो के कारण वाहन निकालना किसी चुनौती से कम नहीं होता। कई बार तो वाहन एक दूसरे से या फिर सड़क किनारे खड़े इन ठेलों से टकरा जाते हैं। जिससे विवाद की स्थिति बन जाती है। हालांकि, तहसीलदार और थाना प्रभारी ने कई बार इन ठेलों को व्यवस्थित कराया था।