बलिया: त्रिकालपुर में एजाजउल हक की हत्या मामले में सांसद सनातन पांडेय और विधायक संग्राम सिंह ने परिजनों को दिया ₹1 लाख का चेक
Ballia, Ballia | Nov 3, 2025 बीते दिनों त्रिकालपुर में एजाजउल हक को चाकू मारकर हत्या कर देने के मामले में सांसद सनातन पांडेय व विधायक संग्राम सिंह यादव ने एक लाख रूपए का चेक पीड़ित परिजनों को दिया। इस दौरान दोनों प्रनिनिधियों ने सोमवार की दोपहर 2 बजे कहा कि पीड़ित परिजनों को आगे भी हर संभव मदद किया जाएगा। समाजवादी पार्टी पीड़ित परिजनों के हमेशा साथ रहेगी।