कोरबा: तरदा गांव में चरित्र शंका को लेकर पति ने पत्नी का सिर हथौड़े से फोड़ा, बेटी ने खाया जहर
Korba, Korba | Dec 2, 2025 कोरबा में पति ने पत्नी के सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया। इस घटना के बाद बड़ी बेटी ने भी दवा खा ली। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है। मामला उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम तरदा का है.जानकारी के अनुसार, राइमंड प्रकाश जांगड़े का विवाह करीब 20 साल पहले बेंदरकोना निवासी कविता बाई जांगड़े से हुआ था।