जशपुर: जशपुर के एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बीएलओ से कराया मतदाता सत्यापन, मतदाताओं से की अपील
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत एसएसपी शशि मोहन सिंह ने अपने सरकारी आवास पर पहुंचे बीएलओ से गणना प्रपत्र प्राप्त कर उसे भरकर बीएलओ ऐप से सत्यापन कराया। जशपुर जनसम्पर्क से मंगलवार की शाम चार बजे मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि वे मतदाता सूची में अपने नाम का अनिवार्य रूप से सत्यापन कराएं।