लहार: लहार के वार्ड 9 में अज्ञात चोर ने घर से 12 बोर की बंदूक और सोने-चांदी के जेवरात चुराए, मामला दर्ज
Lahar, Bhind | Nov 10, 2025 लहार के वार्ड9 मे अज्ञात चोर ने एक सोने घर को अपना निशाना बनाकर घर में रखें सोने चांदी के जेवरात और 12 बोर की बंदूक चुराकर वारदात को अंजाम दे डाला जब पड़ोसियों ने गेट का ताला टूटा देखा तो उन्होंने मकान मालिक रामवीर राठौर को जानकारी दी मौके पर पहुंचे मकान मालिक ने घर में अंदर देखा तो उनका सामान गायब था जिस बात की शिकायत उन्होंने लहार थाना पुलिस के पास जाकर की