मंडला: नेशनल हाइवे 30 पर मेढ़ाताल के पास मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
Mandla, Mandla | Dec 2, 2025 मेढ़ाताल के पास नेशनल हाईवे किनारे मंगलवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर बिछिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर जांच शुरू की। 11 बजे शव पीएम के लिए भेजा गया। मृतक की पहचान ग्राम मेढ़ाताल निवासी आशीष मरकाम (32) के रूप में की गई है।