समस्तीपुर शहर के काशीपुर मोहल्ला में तिरहुत एकेडमी विधालय के समीप केके पैलेस में ग्रीप एरिना और ज्ञान अखाड़ा शिक्षण संस्थान का शुभारंभ किया गया है, यहां छात्रों को एक ही छत ने नीचे आनलाइन और आफलाइन मोड में एलेवेंथ, ट्वेल्थ, जेइइ, नीट की तैयारी का अवसर मिलेगा. यहां एक से बढ़कर एक फैकल्टी हैं. जो छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे.