चकाई: चकाई बाजार में गोशाला मेला हुआ सम्पन्न
Chakai, Jamui | Nov 1, 2025 छठ पूजा के अवसर पर चकाई बाजार नावा आहर छठ घाट पर लगने वाले 5 दिवसीय गौशाला मेले का शनिवार की शाम 5 बजे भारी बारिश के बीच शांतिपूर्ण ढंग से समापन हो गया। इस मौके पर छठ पूजा समिति के सदस्यों द्वारा भब्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर गौशाला मेले में लगाई गई विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमाओं को छोटे बड़े वाहनों पर रखकर वाहन को फुल, झालर