कर्वी: कर्वी के प्रयागराज रोड पर ईंटा मंडी के पास बाइक के सामने कुत्ता आ जाने से तीन लोग गिरे, तीनों घायल
कर्वी के प्रयागराज रोड में ईंटा मंडी के पास आज बुधवार की सुबह 10 बजे बाइक सवार चंद्रभवन,उसकी नातिन शिवानी और सोनी निवासी रूखमा खुर्द थाना बहिलपुरवा गिरकर घायल हो गए।परिजनों ने बताया कि तीनों बाइक से कालूपुर जा रहे थे ,तभी बाइक के सामने कुत्ता आ जाने से यह हादसा हो गया। वहीं तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।