तुलसीपुर: महराजगंज तराई पुलिस ने मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत सहियापुर गांव में जागरूकता गोष्ठी के माध्यम से महिलाओं को किया जागरूक
मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महराजगंज तराई पुलिस ने सहियापुर गांव में जागरूकता गोष्ठी आयोजित कर महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा, अधिकारों और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी ने की। उन्होंने बताया कि महिलाएं किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, उत्पीड़न या साइबर अपराध की स्थिति में बिना झिझक पुलिस से संपर्क करें।