ऊंचाहार: निरवापर मोखरा गांव में शादी कार्यक्रम के दौरान चाचा-भतीजे के बीच मारपीट का मामला, कोतवाली में दी गई तहरीर
ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के निरवापर मोखरा गाँव निवासी अशोक कुमार का कहना है कि, गुरुवार की रात उसके घर में आयोजित शादी कार्यक्रम में भखरी निवासी कुछ युवकों ने गाली गलौज करते हुए उसे पीटना शुरू कर दिया, और बीचबचाव करने पर भतीजे लॉरेंस को भी मारा पीटा और धमकी देकर वहां से फरार हो गये।शुक्रवार को तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।