सागर नगर: सागर जिले में 733 बूथ लेवल अधिकारियों ने 100% डिजिटाइजेशन का काम पूरा किया, कलेक्टर के निर्देशों का दिखा असर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जीआर के निर्देशों के बाद जिले में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता गणना पत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य तेजी से आगे बढ़ा है। जिले की 8 विधानसभा क्षेत्रों में 733 बूथ लेवल अधिकारियों ने अपना 100 प्रतिशत डिजिटलाइजेशन कार्य पूरा कर लिया है। जिला प्रशासन ने आगामी कार्यों को भी समय पर पूरा करने निर्देशित किया।