करतला: साजापानी और सोनगुढा़ क्षेत्र में 26 हाथियों का दल सक्रिय, वन विभाग कर रहा है लगातार निगरानी
Kartala, Korba | Nov 30, 2025 साजापानी और सोनगुढा़ क्षेत्र में 26 हाथियों का दल सक्रिय, वन विभाग की लगातार निगरानी कोरबा जिले के करतला वन परिक्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। ग्राम साजपानी के काशीपानी क्षेत्र में 13 हाथियों का दल देखा गया है। वहीं शक्ति जिले के सोनगुढ़ा गांव के जंगल में भी बीती रात ड्रोन कैमरे के माध्यम से 13 हाथियों के एक और दल की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। इस प