आदित्यपुर गम्हरिया: उषा मोड़ के पास औद्योगिक क्षेत्र के नाले में गिरा मवेशी, गम्हरिया पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाला
बुधवार 17 सितंबर दोपहर 12:00 के आसपास एक मवेशी नाले में गिर गया प्रत्यक्षदर्शी विक्रम कुमार ने बताया की दो मवेशियों में लड़ाई हुई जहां एक मवेशी जिस जो एक पैर से कमजोर था दक्षिण से नाले में जागीर इसके बाद मवेशी नाले में खड़ा रहा स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना गम्हरिया थाने की पुलिस की टीम को दी गई मौके पर पहुंचे गम्हरिया थाने की पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत क