आनंदपुरी: मेनापादर में चार फीट का अजगर निकला, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
आनंदपुरी। उपखंड क्षेत्र के मेनापादर गांव में ग्रामीणों के बीच उस समय दहशत फैल गई जब नाथू पुत्र वागला गरासिया के घर के आगे करीब चार फिट लंबा अजगर दिखाई दिया। सूचना मिलते ही वनपाल लालसिंह गरासिया, देवचन्द्रजी पटेल, भरत पारंगी सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया।