बल्दवाड़ा: सरकाघाट में चरकटी परंपरा की शुरुआत, रात को घरों में किया जाता है नृत्य
जिले में चरकटी की परंपरा चली आ रही है लेकिन कुछ वर्षों से यह परंपरा विलुप्त हो रही है वहीं शुक्रवार रात 7 बजें से सरकाघाट में इस परंपरा को फिर उजागर करने के लिए स्थानीय कला मंच ने शुरुआत की है ।इस दौरान जगह जगह नृत्य किया जाता है, और यह नृत्य केवल रात को ही परंपरा के अनुसार किया जाता है।