खालवा: ग्रामीणों के सहयोग से बना बोरी बंधान बांध
Khalwa, Khandwa | Nov 20, 2025 गुरुवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम, खालवा के विद्यार्थी एवं नवांकुर संस्था भूमि फाउंडेशन के सहयोग से ग्रामीणों की सहभागिता से जामुन नाले पर 150 बोरी का बोरी बंधान बाँध तैयार किया गया। परिषद द्वारा 15 नवंबर से 30 दिसंबर तक चलाए जा रहे जल संचय अभियान के तहत यह गतिविधि आयोजित की गई हैं।