चलकुशा: विहिप द्वारा बरकट्ठा के सभी मंदिरों में संध्या मंगला आरती संपन्न
बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के गोरहर,शिलाड़ीह,बेलकपी,बरकट्ठा, कोन हारा, चेचकपी, बेड़ोकला, गैडा, बरकनगांगो, चुगलामो पंचायत के विभिन्न मंदिरों में संध्या मंगला आरती कार्यक्रम आज मंगलवार शाम 6:30 बजे आयोजित किया गया। जिसमें काफी संख्या में भक्तजन उपस्थित हुए। वहीं प्रखंड अध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने कहा कि सभी सनातनियों को संध्या मंगला आरती कार्यक्रम में आना चाहिए।