कोढ़ा: कोढ़ा के फुलवरिया वार्ड संख्या चार में बिजली का जर्जर तार टूटकर सड़क पर गिरा
Korha, Katihar | Nov 29, 2025 कोढ़ा के फुलवरिया वार्ड संख्या चार में अचानक बिजली का जर्जर तार टूटकर सड़क पर गिर गया। घटना के समय सड़क से गुजर रहे दो पशु और कुछ ग्रामीण बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग के कनीय अभियंता पंकज ठाकुर को सूचना दी, जिसके बाद विभाग की और से मरम्मत कार्य शुरू किया।ग्रामीणों ने बताया कि तार काफी समय से झूल रहा था, जिसकी सूचना पहले भी दी गई थी।