मुरादाबाद: कट्घर क्षेत्र में खाद्य विभाग ने छापेमारी कर नकली पनीर और उसे तैयार करने का कच्चा माल बरामद किया
कट्घर थाना क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी कर बडी मात्रा में नकली पनीर और उसे तैयार करने में डस्तेमाल होने वाला कच्चा माल बरामद किया। टीम ने मौके से पनीर के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं।छापेमारी के दौरान फैक्टी से केमिकल, पाउडर, वनस्पति तेल और अन्य रसायन भी मिले, जिनका उपयोग नकली पनीर तैयार करने में किया जा रहा था।