हनुमना: स्कॉर्पियो ने बच्चे को मारी टक्कर, बोनट पर गिरा, 40 किमी तक भागती रही गाड़ी, हनुमना अस्पताल में भर्ती, ड्राइवर फरार
मऊगंज जिले बहेरा डाबर में 24 नवंबर को एक स्कार्पियो ने कमर्जी सीधी निवासी बाइक सवार को टक्कर मार दी बाइक में बैठा डेढ़ साल का मासूम कार की बोनट में फस गया करीब 10 किलोमीटर तक वाहन ने बच्चे को बोनट पर लाद वाहन भागता रहा है, कुछ समय बाद बच्चे लापता हो गया, तुरंत पुलिस को सूचना दी गई हरकत में आए दोनों जिले की पुलिस ने सीसीटीवी सहित हर जगह खोज की गई