गुना नगर: कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में आए 320 शिकायती आवेदन, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निराकरण के आदेश
गुना कलेक्ट्रेट में 16 सितंबर को जिला स्तरीय जनसुनवाई हुई। कलेक्टर केके कन्याल को जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए 320 लोगों ने शिकायती आवेदन दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को मौके पर निराकरण के आदेश दिए। जनसुनवाई में लोगों को स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण, आधार कार्ड, कानूनी सलाह, एचआईवी जांच की सुविधा दी गई। दो आवेदकों को रेडक्रॉस से आर्थिक सहायता दी गई।