आज़मगढ़: ऑपरेशन बाल सुरक्षा: शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और श्रम विभाग ने चलाया संयुक्त अभियान, 7 बच्चों को छुड़ाया
ऑपरेशन बाल सुरक्षा: मजदूरी से मुक्त हुए नैनीताल कानून ने कसा शिकंजा बचपन नहीं बिकेगा अब आजमगढ़ में चला पुलिस श्रम विभाग का संयुक्त अभियान अभियान के तहत सात बच्चे छुड़ाए गए दुकानदारों को नोटिस दी गई साथ ही 108 112 1090 1930 1098 1076 181 टोल फ्री नंबर की जानकारी देते हुए चेतावनी भरे शब्दों में कहा गया कि अब बच्चों से कार्य कराया गया तो कार्रवाई होगी