घाटशिला: संविधान दिवस पर घाटशिला मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने निकाली संविधान जागरूकता रैली
घाटशिला मॉडल स्कूल प्रांगण में बुधवार की दोपहर 12 बजे संविधान दिवस के अवसर पर विद्यार्थी एवं शिक्षक के बीच परिचर्चा के बाद संविधान जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में बच्चों द्वारा रास्ते भर जिसने दी हमको पहचान वह है भारत का संविधान, भीमराव का सपना है संविधान अपना है, नारा नही ये संदेश है संविधान से ही देश है, जाती धर्म से ऊपर नाम हमारा भारतीय संविधान आदि नारा