इटाढ़ी: बालादेवां गांव में बिजली चोरी के आरोप में 5 लोगों पर इटाढ़ी थाने में एफआईआर दर्ज, जुर्माना भी लगा
Itarhi, Buxar | Nov 28, 2025 इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बिक्रम इंग्लिश पंचायत के बालादेवा गांव में बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी की गई। इसकी जानकारी बिजली कंपनी के कनीय विद्युत अभियंता संदीप कुमार शुक्ला ने दी। टीम में कनीय विद्युत अभियंता के आलावे टीम में मानव बल महेन्द्र सिंह, मिर्जा सिंह शामिल थे। बिजली चोरी करते हुए 5 लोगों को पकड़ा गया। इटाढ़ी थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है।