कहरा: कमरा तोड़ IDBI बैंक मैनेजर का शव फंदे से उतारा, पुलिस जांच शुरू, परिवार में कोहराम
Kahara, Saharsa | Nov 25, 2025 नयाबाजार मोहल्ले स्थित किराये के मकान में रह रहे IDBI बैंक मैनेजर का बंद कमरे में फंदे से लटका शव मिला था।मृतक के पत्नी व बच्चे शादी के कार्यक्रम में शामिल होंने गया था। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बुलवाया।मृतक के पत्नी,बच्चे सहित और परिजनों के आने के बाद बंद घर का किवाड़ तोड़कर शव को नीचे उतार कर पुलिस व एफएसएल की टीम आत्महत्या मानकर जांच कर रही है।