बहादुरपुर: दरभंगा: पुलिस अधीक्षक द्वारा विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थानों की संध्या गस्ती
आज दिनांक 29.11.2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र में सभी थानों के संध्या गश्ती (Evening Patrolling) और चेकपोस्टों का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य था:- अपराध नियंत्रण: यह सुनिश्चित करना कि पुलिसकर्मी सक्रिय रूप से गश्ती कर रहे हैं ताकि शाम और रात के समय होने वाले अपराधों क