शामगढ़: सुवासरा सर्किट हाउस में हुई बैठक, एडिशनल एसपी, एसडीओपी व व्यापारी रहे मौजूद, लिए गए नगर हित में फैसले
सुवासरा के सर्किट हाउस में एडिशनल एसपी हेमलता कुरील एवं एसडीओपी दिनेश प्रजापति साथ ही थाना प्रभारी श्री सूर्यवंशी की मौजूदगी में अहम बैठक रखी गई ।इस बैठक में नागरहित को लेकर कई फैसले लिए गए। वहीं सभी से चर्चा करते हुए जानकारी दी गई, नगर परिषद सीएमओ जीवन राय माथुर ने नगर में सीसीटीवी लगाने की जानकारी दी ।नगर वासियों को प्रशंसा हुई ।लिए गए कई फैसले दी जानकारी।