ओट: द्रंग के विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर ने शिवानी शर्मा को दी बधाई
Aut, Mandi | Nov 16, 2025 द्रंग के विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर ने शिवानी शर्मा को दी बधाई दी है और कहा है कि यह हमारे पूरे विधानसभा क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है कि स्नोर घाटी की ग्राम पंचायत नाऊ की होनहार बेटी शिवानी शर्मा, पुत्री घनश्याम शर्मा ने लंदन से रिसर्च साइंस, फार्माकोलॉजी, फार्मेसी और बायोटेक्नोलॉजी में मास्टर्स की उपाधि प्राप्त कर एक नई मिसाल स्थापित की है।