लालबर्रा: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं का भविष्य संवारने के लिए नई राह, रोजगार मेले में 105 युवा चयनित
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास और रोजगार की किरण लेकर बालाघाट पुलिस ने एक और अनूठी पहल की है। जिले के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित रोजगार मेले के प्रथम चरण में 105 चयनित युवाओं को 17 सितम्बर 2025 को लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड कंपनी के प्रशिक्षण के लिए बुधवार को रवाना किया गया।