कनाड़िया: कनाड़िया क्षेत्र के शिशुकुंज स्कूल में हादसा, लैब में प्रयोग करते समय 5 बच्चे घायल
शुक्रवार दोपहर को इंदौर के शिशु स्कूल की केमिस्ट्री लैब में सातवीं क्लास के बच्चे, केमेस्ट्री का प्रैक्टिकल देखने गए, वाहन मौजूद टीचर, कोनिकल फ़्लास्क में हाइड्रो क्लोराइड में जिंक डालकर, प्रयोग दिखा रहीं थी, तभी कोनिकल फ़्लास्क में हल्का विस्फोट हो गया, जिससे वहां खड़े 5 बच्चों पर एसिड के छींटे पड़ गए। वहां खड़े लैब असिस्टेंट के कपड़ों पर भी एसिड के छींटे और