तेज धारदार हथियार से घर में घुसकर मां-बेटी पर हमला,मां की मौत,बेटी बूरी तरह ज़ख़्मी
मामला नवादा नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मुहल्ले की हैं
<nis:link nis:type=tag nis:id=sonusinghjournalist nis:value=sonusinghjournalist nis:enabled=true nis:link/>
Nawada, Nawada | Nov 23, 2025 तेज धारदार हथियार से मां-बेटी पर हमला, मां की मौत नवादा नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मुहल्ले में शनिवार की देर शाम नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर तेजधार हथियार से महिलाओं पर हमला कर दिया। जिसमें मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, इस घटना में स्व रामवृक्ष पासवान की पत्नी सावित्री देवी और बेटी प्रांजलि पासवान घायल हुई थी, परिजनों ने बताया कि 4-5 नकाबपोश लोग घर में प्रवेश कर सबसे मेनस्वीच ऑफ कर बिजली बाधित कर दिया। जिसके बाद - बदमाशों के सामने जो भी आया उस पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि घटना के समय घर में तीन महिलाएं सिर्फ थी। जिसमें एक महिलाएं किचन में खाना बना रही थी। लेकिन जब बिजली कटी तो बच्चे को लेकर कमरे में चली गई। इसी बीच बदमाशों ने मां बेटी पर तेज धार हथियार से हमला करने लगा और शोर शराबा होने लगा। शोर शराबे को देखते हुए सभी बदमाश भाग निकले। इसके बाद मां बेटी लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गई। परिजनों ने कहा कि चेहरे के अलावा शरीर पर कई जगह चाकू से गोदा गया। जिससे दोनों की हालत गंभीर हो गई जिसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान मां सावित्री देवी की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने आज अहले सुबह समाहरणालय गेट के पास शव रखकर गेट को जाम कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर नगर थाना की पुलिस ने आकर परिजनों को समझा बूझकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. #sonusinghjournalist #nawadanewstak