जोगिंदर नगर: पालण के जंगल के नाले में गिरी गाय, छह गांवों के युवाओं ने मिलकर किया रेस्क्यू
जोगिंदरनगर उपमंडल के पालण गांव के साथ लगते जंगल में नाले में गिरी एक पालतू गाय को स्थानीय युवाओं ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। युवाओं के इस साहसिक कार्य की क्षेत्र में खूब प्रशंसा हो रही है। पालण निवासी कृष्ण सिंह अपनी पालतू गाय को गांव से कुछ दूरी पर स्थित जंगल के पास चराने के लिए ले गए थे। इसी दौरान चरते समय अचानक गाय का पैर फिसल गया और