सिवान: आरपीएफ टीम ने तीन तस्करों को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया
Siwan, Siwan | Nov 10, 2025 सिवान आरपीएफ की टास्क टीम ने गोरखपुर संबलपुर मौर्या एक्सप्रेस में छापेमारी कर तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, ट्रेन के कोच नंबर S3 में पीठ पर पिट्ठू बैग में छुपा कर ले जा रहे 198 बोतल ऑफीसर्स चॉइस व्हिस्की एवं 6 बोतल मैकडॉवेल्स व्हिस्की बरामद किया गया, कुल शराब की मात्रा 36.720 लीटर है, जिसकी कुल कीमत 44,064 आंकी गई है। गिरफ्तार तस्करों में समस्तीपुर