वीरपुर नगर पंचायत कार्यालय के समीप बस स्टैंड मे लगभग 1.60 करोड़ की लागत से बनने वाले सम्राट अशोक भवन राशि आवंटन के अभाव मे बनने से पहले जर्ज़र हो गया है. आलम यह है कि भवन का निर्माण होने से पहले ही भवन पर नये नये पौधे भी उगने लगे हैं. जानकारी अनुसार बिहार सरकार के नगर विकास विभाग की महत्वकांक्षी योजनाओं मे से एक सम्राट अशोक भवन है जिसे. राज्य के सभी नगर पंचाय