मानपुर: उमरिया-बांधवगढ़ मार्ग पर बाघों का झुंड दिखने से राहगीरों को छूटे पसीने, वीडियो वायरल
Manpur, Umaria | Dec 8, 2025 बांधवगढ़ सड़क मार्ग मे बीती देर रात सड़क पार करते पांच बाघो का एक झुंड देखा गया है।अचानक सड़क पर बाघो के झुंड को देखकर आवागमन करने वाले लोगो को ठंड मे भी पसीने छूट गए। वहीं उन्होंने इस नजारे को अपने मोबाइल फोन के कमरे मे कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।