मेजा: बनवारी खास गांव में तालाब में नहाते समय 5 साल के बच्चे को बचाने की कोशिश में डूबी छात्रा, हुई मौत
Meja, Allahabad | Sep 16, 2025 प्रयागराज जिले के मांडा में बीती शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई है। तालाब में स्नान के दौरान 13 वर्षीय किशोरी की डूबने से मौत हो गई। किशोरी अपने नाना दरबारी लाल प्रजापति के घर बनवारी खास गांव में रह रही थी।घटना सोमवार शाम साढ़े 7 बजे की है। छाया नाम की किशोरी पड़ोसी के 5 वर्षीय बेटे छोटू के साथ घर से 100 मीटर दूर स्थित तालाब में घूमने गई थी।