बुलंदशहर: गुलावठी में एसआईआर हेतु रविवार को खुले विद्यालय, बीएसए ने बीएलओ को उपस्थित रहने के दिए निर्देश
रविवार, 30 नवंबर को भी बेसिक शिक्षा विभाग के सभी विद्यालय खुले रहे। यह आदेश बीएसए ने जारी किया। खंड शिक्षा अधिकारी गुलावठी, प्रमोद शर्मा ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडेय ने निर्देश दिए हैं कि जनपद के सभी परिषदीय विद्यालय खोले जाएं। बीएलओ (शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षा मित्र और अनुदेशक) विद्यालयों में उपस्थित हो SIR का कार्य पूरा कराएंगे।