काको: काको मुशहरी: हत्या के प्रयास और मारपीट मामले में फरार दो वारंटी गिरफ्तार, जेल भेजने की तैयारी
काको थाने की पुलिस ने सोमवार देर शाम काको मुशहरी में छापेमारी कर फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार किया। जिसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजने की तैयारी मंगलवार सुबह करीब 8 बजे तक भी जारी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार काको मुशहरी निवासी चंदन मांझी एवं कुंदन मांझी पर काको थाने में हत्या के प्रयास एवं मारपीट को लेकर मामला दर्ज था।