बड़गांव: DST और खेरवाड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र से 80 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब की जब्त, एक तस्कर को किया गिरफ्तार
DST व खेरवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 80 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार जिले में चल रहे विशेष अभियान के तहत DST और खेरवाड़ा पुलिस ने NH-48 टोल नाका खांडी ओबरी पर नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से 80 कार्टून हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। गाड़ी में ऊपर गाजर की थैलियाँ रखकर शराब छिपाई गई थी।