रामानुजगंज: त्रिकुंडा धन समिति केंद्र में अधिक धान तौल के मामले में कलेक्टर ने कहा, जांच उपरांत होगी कार्रवाई
रामानुजगंज गुरुवार को त्रिकुंडा धान खरीदी केंद्र से गंभीर शिकायत सामने आई कि धान खरीदी के दौरान ‘तौल में निर्धारित मानक से अधिक मात्रा ली जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने कहा कि अगर ऐसी लापरवाही बढ़ती जा रही है तो इन पर कार्यवाही की जाएगी