कहरा: अपराधी की गोली से जख्मी व्यवसायी नर्सिंग होम में भर्ती, डॉक्टर ने ऑपरेशन कर गोली निकाली, हालत खतरे से बाहर
Kahara, Saharsa | Nov 24, 2025 सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में आलू व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख़्मी कर दिया। जिसे बीते देर रात सहरसा के गाँधीपथ स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया। नर्सिंग होम के प्रबंधक ने बताया कि देर रात जख़्मी का ऑपरेशन कर गोली निकाला गया है अब जख़्मी की स्थिति खतरे से बाहर है।