अशोक नगर: होमगार्ड कार्यालय में होमगार्ड का स्थापना दिवस मनाया गया, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
अशोकनगर के मारुप स्थित होमगार्ड कार्यालय के परिसर में शनिवार को होमगार्ड का स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में अशोकनगर के अपर कलेक्टर डीएन सिंह और एसडीओपी विवेक शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्य अतिथियों ने परेड की सलामी ली। परेड का नेतृत्व आशीष रिसेश्वर ने किया। इस अवसर पर आरआई शिवमंगल सिंह और होमगार्ड कमांडेन्ट राघवेन्द्र शर्मा मौजूद रहे।